संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाती हैं बीजेपी ने इन्हे दुबरा मौका देकर अतरौली विधानसभा से टिकट देकर चुनाव मे उतारा साथ ही इन्होने जीत भी दर्ज की
इनके बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह दस बार विधायक रह चुके हैं और इनकी माँ प्रेमलता भी एक बार विधायक रह चुकी हैं वर्तमान मे इनके पिता एटा सांसद हैं जिनका नाम राजवीर सिंह (राजू भईया ) है


