अलीगढ़ के गायक आयुष सक्सेना का नखरो की रानी एल्बम लॉन्च हो गया अलीगढ़ के गीतकार और गायक आयुष सक्सेना की नई म्यूजिक एल्बम नखरो की रानी मार्केट में आ गई है म्यूजिक एल्बम में अभिनेत्री कनिका महेश्वरी अभिनेता मलखान यानी दीपेश राज व महेश्वरी क्रिकेट क्लब के संरक्षक संजय महेश्वरी ने किया है
दारू सॉन्ग से आयुष हुए थे काफी फेमस
गायक आयुष सक्सेना ने बताया है कि जल्दी भी कॉमेडी पर आधारित वेब सीरीज बनाएंगे उसमें अलीगढ़ की प्रतिभाओं को अभिनय के लिए मौका दिया जाएगा इस पर आयुष सक्सेना महाशिवरात्रि पर भोले बाबा के भजन की शूटिंग में लगे लगे हुए हैं जो महाशिवरात्रि पर रिलीज हो सकता है आयुष सक्सेना के इससे पहले का एक दादू सॉन्ग म्यूजिक इंडस्ट्रीज में धूम मचा रखी जैसे 26000 से लोगों ज्यादा लोगों ने उसे सराहा था दारू सॉन्ग से आयुष हुए थे काफी फेमस