उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. हनीमून मनाने उत्तराखंड गए पति के उस वक्त होश उड़ गए जब पत्नी उसे छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी ने भागने से पहले पति को नशीली चीज सुंघाकर बेहोश किया. पति को पता चला है कि उसकी पत्नी ने पहले ही लव मैरिज कर रखी थी. वह अब मदद के लिए पुलिस के चक्कर पर चक्कर लगा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. यहां एक युवक की शादी पिछले साल 28 नवंबर को आगरा कैंट में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. पूरा शादी समारोह अलीगढ़ के ही गेस्ट हाउस में हुआ था. शादी के बाद 8 दिसंबर को पति-पत्नी हनीमून के लिए देहरादून रवाना हो गए. यहां के बाद वह मसूरी गए और फिर ऋषिकेश पहुंचे.