<p>अतीक हत्याकांड को लेकर एसआईटी एक्शन में आ गई है. आज घटना की जगह पर क्राइम सीन का री-क्रिएशन कराया गया. वहीं अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग भी आज प्रयागराज पहुंचा. आयोग की टीम करीब 40 मिनट तक मौका ए वारदात पर रही. हर एंगल से पड़ताल करने के साथ ही घटनास्थल की मैपिंग कराई गई. इसके अलावा शूटर्स से आज लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हमलावरों ने किस उद्देश्य से अतीक और अशरफ का मर्डर किया. इस बात की भी पुख्ता जानकारी नहीं आई है कि ये हत्या की गई या फिर करवाई गई.&nbsp;</p>



Source link