<p dir="ltr">&nbsp;</p>
<p dir="ltr">Delhi News: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर 4 जुलाई से रूट होगा डायवर्ट. इस वजह से लिया गया निर्णय.</p>
<p dir="ltr">आगामी 4 जुलाई से <a title="सावन" href="https://www.abplive.com/topic/sawan-2023" data-type="interlinkingkeywords">सावन</a> के पवित्र महीने की शुरुआत हो रही है, और भोले बाबा के भक्तों के लिए उनकी पूजा के लिए इससे बढ़िया मौका कोई और नहीं होता है. इसलिए इस महीने में काफी संख्या में लोग कांवड़ ले कर पैदल भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए निकलते हैं. जिससे इस दौरान सड़कों पर कांवड़ियों की काफी भीड़ देखी जाती है. इसी को देखते हुए, दिल्ली-देहरादून हाइवे रूट पर डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. यह डायवर्जन 4 जुलाई से लागू ही कर 16 जुलाई शाम 06:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.</p>
<p dir="ltr"><strong>हरिद्वार से दिल्ली और देहरादून के लिए इस रूट का करना होगा इस्तेमाल</strong><br />इस दौरान, दिल्ली-देहरादून हाईवे ( एनएच-58) 4 जुलाई से वन-वे होगा, जबकि 9 जुलाई से यह रूट सामान्य वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी / एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाले वाहन, झबरेडा, देवबंद, रामपुर तिराहा से पचेण्डा बाईपास, भोपा बाइपास सिखेड़ा, जानसठ, मीरापुर, रामराज से कस्बा मवाना पुलिस चौकी, किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर बाइपास एनएच 24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे. फिर वापस इसी रूट से दिल्ली से लौटेंगे. वहीं, जिन वाहनों को देहरादून जाना है, वह देवबंद से तल्हेडी बुजुर्ग, नांगल, गागलहेडी, सैयद माजरा होते हुए छुटमलपुर से देहरादून पहुंच सकेंगे और फिर वापसी भी इसी रूट पर होगी.</p>
<p dir="ltr"><strong>इस रूट से जा सकेंगे बिजनौर से दिल्ली </strong></p>
<p dir="ltr">जबकि बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन, बिजनौर, मीरापुर, रामराज, कस्वा मवाना पुलिस चौकी, कस्बा किठौर, साईलो पुलिस चौकी द्वितीय, हापुड़, पिलखुआ, डासना तिराहा, विजयनगर बाईपास एनएच-24 से यूपी गेट के रास्ते दिल्ली जाएंगे. वापसी में भी उन्हें इसी रूट से लौटना होगा. इसके अलावा ऐसे वाहन जिन्हें मुरादाबाद से बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली जाना हैं, वह अनुपशहर, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद, दादरी, नोएडा होते हुए बड़ी दिल्ली तक जाएंगे और फिर इसी रूट से वापस लौटेंगे.</p>



Source link