<p>जिस तरह महाभारत में चक्रव्यूह की रचना हुई थी. जिस तरह रामायण में लक्ष्मण रेखा खींची गई थी. उसी तरह &nbsp;अब विपक्ष ने बिहार की धरती से भाजपा के खिलाफ ऐसी किलेबंदी की है. कि देश की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. क्योंकि बिहार की सियासत में अजीब जादू है. जो देश की सियासत को वक्त वक्त पर साधता रहा है. फिर चाहे महात्मा गांधी का चंपारण आंदोलन हो या फिर लोकनायक जय प्रकाश नारायण का इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जो विपक्षी एकता की तस्वीर बिहार से आई है, क्या वो भाजपा के मुश्किल बढ़ा पाएगी ?</p>



Source link