19 मार्च, 2023

अलीगढ़, “पहल सुकून की” संस्था के सहयोग से  “श्री अमित कुमार ख्यालीराम” “स्वीट सेंटर” जी द्वारा अपने पूज्यनीय पिताजी “स्वर्गीय श्री राजेन्द्र कुमार ख्यालीराम” जी की पुण्यतिथि पर आज वैदिक विहार स्थित पहल सुकून की पाठशाला सार्थी-2 पर सभी जरूरतमंद बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित की कॉपी व बड़ो को बेडशीट, पिलो कवर व कम्बल आदि का वितरण किया। इस मौके पर श्रीमती नीता गुप्ता जी के साथ सभी बच्चों द्वारा पुण्य आत्मा की शांति के लिए बंदना की गई। पहल सुकून की संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय जी द्वारा कार्यक्रम संचालित हुआ।