ठाकुर जयवीर सिंह करहरा जो की फिरोजाबाद जिले मे आता है के रहने वाले हैं इनका जन्म 1958 मे 2 अक्तूबर को हुआ था इनके पिता का नाम वेदपाल सिंह जो की एक साधारण परिवार के साधारण से इंसान थे 12 वी तक की पढ़ाई सिरसागंज के एक स्कूल से की और उसके बाद ग्रेजुएशन की.ग्रेजुएशन होते होते इन्होने राजनीति का रुख कर लिया और अपने गांव करहरा के ग्राम प्रधान का चुनाव लड़कर जीत गए जयवीर पहली बार 2002 के चुनाव में मैनपुरी जिले की घिरोर से विधायक चुने गए मायावती की सरकार में साल 2003 में उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया

ठाकुर जयवीर सिंह बरौली विधायक का परिवार

ठाकुर जयवीर सिंह का परिवार भी राजनीती मे अहम रोल निभता है
ठाकुर जयवीर सिंह त्नी रीता सिंह जिला सहकारी बैंक जनपद फिरोजाबाद की अध्यक्ष रह चुकी हैं इनके दो बेटे हैं इनके एक बेटे पारिवारिक व्यवसाय करते हैं और दूसरे बेटे फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं