Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनावी राज्य राजस्थान में कांग्रेस ने प्रदेश कमिटी का एलान किया है. राजस्थान में कांग्रेस ने 21 उपाध्यक्ष, 49 महासचिव, 121 सचिव बनाए, 121 सचिवों के साथ 25 जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. लंबे समय से ये नियुक्तियां लंबित थीं. सचिन पायलट खेमे के नेताओं को भी जगह दी गई है.  

जुलाई 2020 में सचिन पायलट को अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था, जिसके बाद पहली बार इतनी संख्‍या में संगठन में बदलाव किया गया है. इस टीम के साथ कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी. हाल ही में दिल्ली में राजस्थान को लेकर हाईकमान की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद प्रदेश कमेटी का एलान किया गया है. बैठक में पार्टी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था.



Source link