KL Rahul Mother At Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया है. जहां केएल राहुल और अथिया का लुक जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं अब के एल राहुल की मां ने भी हर किसी का अटेंशन ग्रैब कर लिया है। इस शादी में तमाम वीआईपी हस्तियों और स्टार्स ने शिरकत की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे केएल राहुल की मां के ही हो रहे हैं।

ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने के बावजूद भी सारी लाइमलाइट क्रिकेटर की मां राजेश्वरी लोकेश ने अपने एलीगेंट लुक से लूट ली। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर राजेश्वरी गाड़ी में अकेले ही पहुंची थीं।