- सुनील कुमार साइकिल से सारसौल अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर निकला | अपनी साइकिल यात्रा में इन्होंने उत्तर प्रदेश , बिहार , बंगाल , असम , अरुणाचल , नागालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा , मेघालय राज्यों की यात्रा कर पर्यावरण बचाने का और लोगो को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि लोग पर्यावरण को बचाएं पेड़ लगाएं और अपना स्वास्थ भी अच्छा रख सके | 11 राज्यों में होते हुए 6500 किलोमीटर साइकिल चलाया | 120 दिन बाद साइकिल यात्रा पूरी करके 20/3/2023 को आज अपने शहर अलीगढ वापिस आने पर लोगो ने जोरदार स्वागत किया योगेन्द्र सिंह, नवाब सिंह,विजय कुमार,सुमित कुमार, व इलाके के अन्य लोगों ने घर वापसी पर माला पहनाकर सम्मान सहित स्वागत किया