हिंदू नव वर्ष के अवसर पर एलमपुर गाड़िया के लोगो ने श्री पूर्णागिरी माता के दर्शन किये और हिंदुत्व के वारे मे विचार वियक्त किये।मोहित लोधी ने बताया की वह सब परिवार के लोगो के साथ माँ पूर्णागिरी के दर्शन करने आए हैं और उन्होंने बताया की पूर्णागिरी मे हिंदुत्व की लहर बनी हुई है। और हिंदू वर्ष पर हरिगढ़ मे भी देखने को मिला है की हिंदू अव जाग रहा है। उनके साथ दर्शन करने मे दीपक लोधी,सनी कुमार,सौरव कुमार,विकाश कुमार मनोज,नितिन और भी परिवार के लोग मौजूद रहे।