हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने निकली विशाल यात्रा
हिन्दू रक्षा दल के महानगर अध्यक्ष मोहित लोधी के नेतृत्व मे हनुमान जयंती पर विशाल यात्रा निकली गयी ये यात्रा सुबह १० बजे से लोधी गार्डन से सुरु होकर सूतमिल चौराहे से नुमाइश मैदान होते हुए कामख्या मंदिर के रास्ते से खेरेश्वर मंदिर तक जाएगी इस यात्रा मे काफी शंख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद रहे