Vaishakh Month Vrat Festival 2023: वैशाख का महीना 7 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 5 माई 2023 तक चलेगा. वैशाख मास को माधव मास भी कहा जाता है.हिंदू धर्म में वैशाख का विशेष महत्व है, इस महीने से ही त्रेतायुग और सतयुग की शुरुआत हुई थी. इसी महीने में भगवान विष्णु ने परशुराम अवतार लिया था. वैशाख के महीना पूजा-पाठ, गंगा स्नान, जल दान, मांगलिक कार्य, नए कार्य की शुरुआत के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जता है. इस महीने में धन और संपत्ति प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है, मोहिनी एकादशी, बैसाखी, बुद्धि पूर्णिमा व्रत भी आते हैं. आइए जानते हैं वैशाख माह के व्रत-त्योहा की लिस्ट.

वैशाख माह 2023 व्रत-त्योहार (Vaishakh Month 2023 Vrat Tyohar List)

  • 9 अप्रैल 2023 (रविवार) – विकट संकष्टी चतुर्थी
  • 13 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – कालाष्टमी
  • 14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) –  मेष संक्रांति,  बैसाखी, बिहू, खरमास खत्म
  • 16 अप्रैल 2023 (रविवार) –  वरुथिनी एकादशी
  • 17 अप्रैल 2023 (सोमवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण)
  • 18 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – मासिक शिवरात्रि
  • 20 अप्रैल 2023 (गुरुवार) –  वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) –  अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
  • 23 अप्रैल 2023 (रविवार) – विनायक चतुर्थी
  • 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, शंकराचार्य जयंती
  • 27 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – गंगा सप्तमी
  • 29 अप्रैल 2023 (शनिवार) – सीता नवमी
  • 1 मई 2023 (सोमवार) – मोहिनी एकादशी
  • 4 मई 2023 (गुरुवार) – नरसिम्हा जयंती
  • 5 मई 2023 (शुक्रवार) – बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा

वैशाख माह है बहुत खास (Vaishakh Month Importance)

dharma reels

विशाखा नक्षत्र का इस माह से संबंध होने से इसका नाम वैशाख पड़ा. विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति और देवता इंद्र है. स्कंद पुराण के अनुसार विद्याओं में वेद विद्या, मंत्रों में प्रणव, वृक्षों में कल्पवृक्ष, वर्णों में ब्राह्मण, तेजों में सूर्य, धेनुओं में कामधेनु, देवताओं में विष्णु,  प्रिय वस्तुओं में प्राण, नदियों में गंगाजी, अस्त्र-शास्त्रों में चक्र, धातुओं  में सुवर्ण, वैष्णवों में शिव तथा रत्नों में कौस्तुभमणि है, वैसे ही अन्य महीनों में वैशाखमास सबसे उत्तम है. वैशाख के पावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने या छेद वाला कलश स्थापित करें. मान्यता है इससे हर कष्ट दूर होते हैं.

Vaishakh Month 2023: वैशाख माह कब से होगा शुरू? जानें इसका महत्व और नियम

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link