budh #purnima #dharmalive
बुद्ध पूर्णिमा इस कथा के आगे यमराज भी हट जाएं | Dharma Live
बुद्ध पूर्णिमा यानि की वो दिन जब भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था । हिन्दू धर्म में इस दिन को वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है और इस दिन का व्रत करने से स्वयं यमराज के पाश से और अचानक मृत्यु के भय से मुक्ति होती है । ऐसे में इसकी कथा स्वयं प्रभु श्री कृष्ण ने अपनी माता यशोदा को सुनाई थी और आज इस वीडियो में इसे हम आपको सुनाते हैं ।