Lack Of Sleep Side Effects: नींद डेली लाइफ का एक अहम पार्ट है. इसे पूरी किए बिना स्वस्थ्य व्यक्ति का दिनभर का लाइफ सर्किल स्वस्थ्य नहीं माना जाता है. हर व्यक्ति को 7 से आठ घंटे जरूर सोना चाहिए. कई स्टडी में सामने आया है कि व्यक्ति को रात को 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. कम सोने वाले व्यक्तियों में एंग्जाइटी, डिप्रेशन समेत अन्य मानसिक बीमारियां देखने को मिलती हैं. वहीं, अब एक नए अध्ययन ने कम सोने वालों के लिए और अधिक चिंता खड़ी कर दी है. अब नींद का लिंक सांस की बीमारी होने से सामने आया है.

कम सोने पर रहता है अस्थमा का खतरा

कम सोने वालों को लेकर हाल में एक स्टडी की गई. स्टडी में नींद का पैटर्न देखा गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि जो लोग कम सो रहे थे. उन्हें सांस संबंधी बीमारी होने का खतरा नार्मल लोगों से कहीं अधिक था. इनमें अस्थमा होने की आशंका बढ़ गई. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अस्थमा क्या है और कैसे राहत पाई जा सकती है.

क्या होता है अस्थमा?

व्यक्ति जिंदा रहने के लिए एनवायरमेंट से ऑक्सीजन लेता है और कार्बनडाइ ऑक्साइड छोड़ता है. नाक और मुंह के जरिए ऑक्सीजन समेत अन्य गैस जाती हैं. नाक से श्वास नली गुजर रही होती है, जोकि लंग्स तक ऑक्सीजन पहुंचाती है. जब भी श्वासनली में किसी पशु, कपड़े, ठंड या किसी तरह से एलर्जी होती है तो श्वासनली सिकुड़ने लगती है या फिर कारण लंग्स काम करना कम कर दें तो यही दिक्कत अस्थमैटिक कहलाती है. 

कैसे करें बचाव 

अजवाइन को पानी में उबालकर भाप लेना, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति जैसा योगा करने, ब्लैक काफी पीने, अदरक का सेवन, नींद सही लेने, पौष्टिक आहार लेने, ठंडी चीज कम खाने से अस्थमैटिक होने से बचा जा सकता है. यदि परेशानी है तो डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link