एशिया का सबसे ऊंचा पैराग्लाइडिंग स्पॉट बीर बिलिंग (Bir Billing Paragliding) है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बसा यह बेहद ही खूबसूरत गांव है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2,400 मीटर है. यहां चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे जंगल हैं. पैराग्लाइंडिंग का शौक रखने वालों के लिए यह सबसे खास और फेसम जगह है.