Kids Health: बच्चे की अच्छी ग्रोथ के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार की जरूरत होती है,और बच्चों के विकास के लिए दूध से बेहतर आहार और कुछ हो ही नहीं सकता. दूध पिलाने से लंबाई बढ़ती है. बोन मास और बोन डेंसिटी का भी बेहतर विकास होता है. किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं रहती है. लेकिन कई बार बच्चे दूध पीने को तैयार ही नहीं होते. ऐसे में आप उनके दूध में कुछ अन्य हल्दी सामग्री को ऐड करके उनके दूध को अधिक हेल्दी और स्वादिष्ट बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे कॉन्बिनेशन के बारे में जो बच्चों को टेस्टी भी लगेंगे और इससे सेहत को फायदा भी होगा…
ड्राई फ्रूट्स वाला दूध
आप दूध को और भी ज्यादा हेल्दी बनाना चाहते हैं तो इसमें ड्राई फ्रूट्स को जोड़ सकते हैं.ड्राई फ्रूट्स में कई सारे पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को खूब लाभ पहुंचाते हैं.ड्राई फ्रूट्स में कई जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर मौजूद होते हैं.ये सभी बच्चों की समग्र सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.आप दूध में ड्राई फ्रूट्स को डाल कर ब्लेंड कर दें और ठंडा कर के बच्चे को सर्व करें.आपका बच्चा इसे आसानी से पी भी लेगा और ड्राई फ्रूट्स वाले दूध से सेहत भी अच्छी बनी रहेगी.
एवोकाडो औऱ हनी मिक्स मिल्क
आप एवोकाडो और हनी मिक्स मिल्क भी बच्चों को पिला सकते हैं.एवोकाडो में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिंस के साथ ही डाइटरी फाइबर की भरपूर मात्रा होती है.ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं.शहद के साथ इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद मिलती है.दूध के लिए एवोकाडो और हनी का कॉन्बिनेशन काफी स्वादिष्ट होता है.अगरआप दूध में एवोकाडो और हनी को दूध में ब्लेंड करके बच्चों के देंगें तो आपके बच्चे पल भर में ही इसे चट कर जाएंगे.
बनाना मिल्क
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )