मनाली (Manali): बैचलरेट पार्टी के लिए मनाली की मस्ती आपको हमेशा-हमेशा याद रहेगी. यहां आकर आप अपनी पार्टी को खास और यादगार बना सकते हैं. बर्फ से ढके पहाड़, कैफे, नदियों का नजारा और दोस्तों का साथ एक बैचलर पार्टी में इससे ज्यादा और क्या चाहिए. हां, बर्फ में फोटोशूट का मजा मिस मत करिएगा.