<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Budget Friendly Tips:&nbsp;</strong>अक्सर ट्रैवलिंग करना या परिवार के साथ वेकेशन पर जाना बहुत महंगा पड़ता है, क्योंकि बाहर जाने के लिए टिकट बुक करना, होटल बुक करना और वहां जाकर शॉपिंग खाना इन सारी चीजों में बहुत पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल होता है कि बजट में ट्रैवलिंग कैसे की जाए, जिससे जेब पर भी ज्यादा असर ना पड़े और आप खुलकर इंजॉय भी कर सके. बस इसके लिए आपको थोड़ी सी प्लानिंग और टिप्स की जरूरत है, जो हम आपको आज बताते हैं कि किस तरह से आप बजट में ट्रैवलिंग कर सकते हैं.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>पहले बजट बनाएं&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बजट ट्रैवलिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप प्लानिंग करें. आप कितने दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, कौन सा मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट सस्ता रहेगा, किस तरीके का होटल आप करना चाहते हैं. पहले से इन सबका बजट बनाकर प्लानिंग करने से खर्चे को काफी कम किया जा सकता है.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कूपंस का इस्तेमाल करें&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">कई एयरलाइंस, होटल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर कई सारे कूपंस मिलते हैं, जिससे आपको अच्छे-अच्छे रिवॉर्ड मिल जाते हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग पर जाने से पहले अपने कूपंस को रिडीम करना ना भूलें.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सीजन में ट्रैवल करने से बचें&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जब हम पीक सीजन में किसी डेस्टिनेशन पर छुट्टियां मनाने जाते है, तो उसका रेट बहुत बढ़ जाता है, जबकि अगर हम आउट ऑफ सीजन में किसी जगह घूमने जाते हैं, तो वहां पर हम आराम से घूम भी सकते है और उस समय रेट भी काफी कम हो जाते हैं.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>होटल पर ज्यादा पैसा खर्च ना करें&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जब हम बाहर घूमने जाते हैं तो ज्यादा समय बाहर चीजों को एक्सप्लोर करते हैं और घूमने-फिरने पर फोकस करते हैं. ऐसे में आप बजट फ्रेंडली होटल चुनें, क्योंकि आपको वहां पर सिर्फ जाकर सोना है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>रेडी टू ईट मील्स बनाकर ले जाएं&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">बाहर खाना खाना बहुत एक्सपेंसिव पड़ जाता है. ऐसे में ट्रैवलिंग के दौरान आप रेडी टू ईट मील्स बनाकर रखें. उन्हें जरूरत पड़ने पर आप कहीं पर भी खा सकते हैं.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>वॉक लें या बाइक का करें इस्तेमाल</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर अब वेकेशन पर जा रहे हैं, तो हर जगह टैक्सी से ट्रैवल करने से बेहतर है कि आप पास की दूरी के लिए पैदल ही चले जाएं या फिर आप बाइक रेंट कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="ये है मुंबई का चांदनी चौक…जहां 200 में मिलती है साड़ी और 4000 में ब्राइडल लहंगा, मिलेगी दूल्हे की शेरवानी भी बेहद कम दाम में" href="https://www.abplive.com/lifestyle/fashion-tips-cheapest-shopping-bazaar-in-india-mumbai-dadar-hindmata-clothes-market-2405450/amp" target="_self">ये है मुंबई का चांदनी चौक…जहां 200 में मिलती है साड़ी और 4000 में ब्राइडल लहंगा, मिलेगी दूल्हे की शेरवानी भी बेहद कम दाम में</a></strong></div>



Source link