Shani Jayanti 2023 Kab Hai Date Time and Muhurat in Hindi: पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को सूर्य पुत्र शनि देव की जयंती के रूप में मनाया जाता है. शनि जयंती के दिन श्रद्धाभाव से पूजा-पाठ करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए समर्पित होता है. लेकिन शनि जयंती का दिन भी शनि देव की पूजा के लिए बहुत खास होता है. शनि जयंती को शनि देव के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

कब है शनि जयंती 2023 (Shani Jayanti 2023 Date)

dharma reels

पंचाग के अनुसार शनि देव का जन्म ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन हुआ था. इसलिए हर साल इसी दिन शनि देव का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल शनि जयंती 19 मई 2023 को है. बता दें कि दक्षिण भारत में वैशाख महीने की अमावस्या के दिन 20 अप्रैल को शनि जयंती मनाई गई वहीं उत्तर भारत में ज्येष्ठ अमावस्या यानी 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि देव भगवान सूर्य और छाया के पुत्र हैं. ज्योतिष में शनि देव को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना गया है.

शनि जयंती 2023 मुहूर्त (Shani Jayanti 2023 Muhurat)

शनि जयंती- शुक्रवार 19 मई 2023
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि प्रारंभ- 18 मई रात 09:42 से
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त-19 मई रात 09:22 तक

पूजा के लिए मुहूर्त
सुबह 07:11-10:35 (19 मई 2023)
दोपहर 12:18 – 02:00 (19 मई 2023)
शाम 05:25 – 07:07 (19 मई 2023)

शनि जयंती पर शुभ संयोग

इस बार शनि जयंती पर शोभन योग बन रहा है. शोभन योग 18 मई रात 07:37 से 19 मई शाम 06:16 तक रहेगा. शनि जयंती पर वट सावित्री का व्रत भी होगा और इस दिन शनि अपनी स्वराशि कुंभ में विराजित रहेंगे, जिससे कि शश योग का निर्माण होगा. शनि जयंती के दिन चंद्र और गुरु दोनों मेष राशि में रहेंगे, जिससे गजकेसरी योग भी बनेगा. इसके साथ ही शनि जयंती पर बुधादित्य योग, वाशी योग और सुनफा योग का भी निर्माण हो रहा है. इन शुभ योग में शनि देव की पूजा करने शुभ फल की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2023: शनि जयंती के दिन करें शनि देव को प्रसन्न, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link