Delhi Cheapest Restaurants: राजधानी दिल्ली खाने को लेकर काफी मशहूर है. यही वजह है कि यहां पर लोग दूर-दूर सर खाने पीने के लिए आते हैं. अगर आप भी वीकेंड पर दोस्तों या परिवार के साथ बजट के अंदर खाने-पीने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंटे की जानकारी दे रहे हैं, जहां पर कई तरह के व्यंजन आप किफायती दामों में खा सकते हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे रेस्टोरेंट भी है जहां पर आपके पॉकेट में सिर्फ ₹100 भी है तो भी आप वहां पर खाना खा सकते हैं. आइए जानते हैं इन रेस्टोरेंट के बारे में…
स्मार्ट मम्मी रेस्टोरेंट – रोहिणी में एक स्मार्ट मम्मी के नाम से रेस्टोरेंट है जहां आप ₹100 में भरपेट खाना खा सकते हैं. यह रेस्टोरेंट बिल्कुल घर जैसा खाना परोसता है. यहां आप शाही पनीर, दाल मखनी, आलू गोभी, रोटी, चावल, रायता, आचार सिर्फ ₹99 में खा सकते हैं.
पता: दुकान नंबर 1, एफ 24 / 170 पॉकेट 24,सेक्टर 7 रोहिणी 110085
शेक्स दरबार-अगर आप फास्ट फूड के शौकीन है तो आप शेक्स दरबार जा सकते हैं. यहां पर आपको शेक, सैंडविच, मॉकटेल,पास्ता स्प्रिंग रोल सब कुछ मिलता है.यह रेस्टोरेंट सुभाष नगर में मौजूद है. यहां पर ₹70 में अनलिमिटेड सैंडविच और पास्ता परोसा जाता है. यहां के खाने का स्वाद भी लाजवाब है.
पता: शॉप नंबर 5, मेन मार्केट, सुभाष नगर, रामलीला ग्राउंड के पास, नई दिल्ली
ग्रीन पिज़्ज़ा –कम पैसे में अगर आप बेहतरीन पिज़्ज़ा खाना चाहते हैं तो आप ग्रीन पिज़्ज़ा आउटलेट जा सकते हैं यहां पर आपको बहुत ही फ्रेश टॉपिंग के साथ पिज़्ज़ा परोसा जाता है, जो कि सिर्फ 50 से ₹60 में मिलता है. आप चाहे तो 20 या ₹25 देकर एक्स्ट्रा चीज भी ऐड करवा सकते हैं. ये रेस्टोरेंट्स वेस्ट सागरपुर डाबरी नई दिल्ली में मौजूद है.
पता: वेस्ट सागरपुर डाबरी नई दिल्ली
चाय पॉइंट-अगर आप स्नैक्स में कुछ खाना चाहते हैं तो आप चाय पॉइंट जा सकते हैं. यहां आप ₹100 के अंदर आराम से कई व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपको समोसा, बन वडा पाव, वेज पफ जैसी खाने की चीज में आसानी से कम पैसे में मिल जाएगी.
पता: N ब्लॉक, N सर्किल, कनॉट प्लेस
ये भी पढ़ें: नहाते वक्त अगर गलत तरीके से किया ‘लूफा’ का इस्तेमाल, तो घेर लेंगी कई दिक्कतें, एक्सपर्ट से जानिए क्या है सही तरीका?