Oxygen Facial: धूल, गर्मी, प्रदूषण सहित कई वजहों से हमारी स्किन अक्सर रूखी, बेजान और पिंपल्स वाली हो जाती है. त्वचा से जुड़ी ये समस्याएं चेहरे से निखार छिनने का काम करती हैं. हालांकि चेहरे की चमक को लौटाने में ‘ऑक्सीजन फेशियल’ आपकी काफी मदद कर सकती है. ऑक्सीजन फेशियल एक ऐसा नॉन-इनवेसिव स्किनकेयर ट्रीटमेंट है, जिससे आप अपनी ग्लोइंग स्किन को वापस पा सकते हैं. कई महिलाएं ऑक्सीजन फेशियल के फायदों से अनजान है. हालांकि आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस फेशियल को इतना फायदेनंद क्यों समझा जाता है.

क्या है ऑक्सीजन फेशियल?

ऑक्सीजन फेशियल में प्योर ऑक्सीजन को स्पे के जरिए स्किन में डाला जाता है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले त्वचा से गंदगी, ऑयल और बाकी प्रदूषित कणों को रिमूव किया जाता है यानी चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है. इसके बाद सीरम लगाया जाता है, जिसमें हयालूरोनिक एसिड, विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं. सीरम को ऑक्सीजन स्ट्रीम की मदद से त्वचा में गहराई तक डाला जाता है. ऑक्सीजन, सीरम के अब्जॉर्प्शन को बढ़ाने में हेल्प करता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए जरूरी पोषण भी प्रदान करता है. ऑक्सीजन फेशियल को एक मशीन की मदद से अंजाम दिया जाता है. इस फेशियल को कराने से चेहरे का खोया हुआ ग्लो फिर से वापस आ सकता है.

ऑक्सीजन फेशियल के फायदे 

1. ऑक्सीजन फेशियल स्किन सेल्स में ब्लड और ऑक्सीजन के सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है. ये कोलेजन और इलास्टिन के प्रोडक्शन को भी बढ़ावा देता है. ऑक्सीजन फेशियल कराने से त्वचा को निखारने में मदद मिलती है.

2. ऑक्सीजन फेशियल पिंपल्स और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. ये स्किनकेयर ट्रीटमेंट उन जीवाणुओं को मारने में हेल्प करता है, जो पिंपल्स को पैदा करते हैं. इस ट्रीटमेंट से आपकी स्किन साफ और सॉफ्ट हो जाती है.

3. ऑक्सीजन फेशियल कराने से स्किन को ऑक्सीजन के साथ-साथ जरूरी पोषण भी मिलता है. यही वजह है कि त्वचा की बनावट में सुधार होने लगता है. 

4. ऑक्सीजन फेशियल फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में भी मददगार है. इससे आपकी स्किन चमकदार और जवां दिखती है.

5. ऑक्सीजन फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने में हेल्प करता है. यही वजह है कि इस फेशियल को कराने के बाद स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग लगती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: आपकी ‘जीभ’ खोल सकती है कई बीमारियों के राज, इन 5 बातों से लगाएं अपनी सेहत का पता



Source link