Mosquito Repellent : मच्छरों से खुद को और फैमिली को बचाना काफी मुश्किल हो गया है. बच्चों को भी मच्छरों से काफी नुकसान हो सकता है. डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी मच्छरों के काटने से ही फैल रही है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले मच्छर भगाने के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि यह भी नुकसानदायक हो सकता है. मच्छरों को भगाने का नेचुरल तरीका अपना सकते हैं. इससे न सेहत को कोई नुकसान होगा और न ही मच्छर बचेंगे. आप घर पर ही कुछ चीजों से नेचुरल स्प्रे (Natural Mosquito Repellent Spray) तैयार कर सकते हैं. इन स्प्रे से फेफड़ों या त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. आइए जानते हैं मच्छर भगाने के 5 नेचुरल स्प्रे के बारें में..
लेमन यूकेलिप्टस ऑयल
घर पर मॉस्किटो रिपेलेंट्स स्प्रे बनाने के लिए 10 मिलीलीटर नींबू का रस, नीलगिरी का तेल और 90 मिली तक जैतून या नारियल का तेल लेकर तीनों को मिला लें. इसे स्प्रे बोलत में भरकर इस्तेमाल करें.
नीम और नारियल का तेल
मच्छर भगाने के लिए अक्सर नीम का इस्तेमाल किया जाता है. गांवों में तो नीम की पत्तियां जलाई जाती है. नीम के पौधे पर उसकी सुगंध में ऐसे प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं, जो मच्छरों को पास भी फटकने नहीं देते हैं. कई रिसर्च में भी पाया गया है कि अगर नीम और नारियल का तेल मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो मच्छर आपको छू भी नहीं पाएंगे. यह काफी अच्छा हर्बल मॉस्किटो रिपेलेंट है. 10 बूंद नीम का तेल और 30 मिली नारियल तेल मिलाकर, उसके साथ उबला पानी और वोडका मिला लें. इसे स्प्रे बोतल में रखकर उन जगहों पर लगाए, जहां मच्छर ज्यादा लगते हैं.
टी ट्री ऑयल और नारियल तेल
मच्छरों को घर से भगाने के लिए एक और स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिस्टिल्ड वॉटर के साथ स्प्रे बोतल में लैवेंडर ऑयल की 10-12 बूंदें, 3-4 बड़े चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट और 3-4 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करें.
लेमनग्रास और रोजमेरी ऑयल
मच्छर भगाने के लिए रोजमेरी ऑयल के साथ लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों ही नेचुरल और हर्बल मॉस्किटो रिपेलेंट्स हैं. मेंहदी के तेल में नीलगिरी, कपूर और लिमोनेन पाए जाते हैं, जो प्राकृतिक रूप से मच्छर भगाते हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )