<p style="text-align: justify;"><strong>Covid Treatment:</strong> कोरोना एक गंभीर संक्रामक रोग है. ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत तेजी से पहुंचता है. वर्ष 2021 में भारत में आए डेल्टा वेरिएंट ने करोड़ों लोगों को संक्रमित किया था. लाखों की संख्या में गंभीर रूप से बीमार हुए और काफी संख्या में लोगों की जान भी चली गई. वायरस आज बेशक उतना गंभीर नहीं रहा है. मगर साइंटिस्ट और एक्सपर्ट वायरस के म्यूटेशन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. कुछ एक्सपर्ट कह रहे हैं कि ये कोरोना की एंडेमिक स्थिति है तो जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर संक्रमण का एंडेमिक स्थिति क्या होती है? </p>
<h3 style="text-align: justify;">हर दिन 10 हजार से अधिक हुए केस</h3>
<p style="text-align: justify;">20 दिन पहले ही भारत में हर दिन 200 के आसपास मामले देखने को मिल रहे थे. वहीं अब ये आंकड़ा 10 हजार को भी पार करने लगा है. 24 घंटे में 10158 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. यदि कोरोना का हर दिन का पॉजिटीविटी रेट देखें तो 4.42 प्रतिशत है, जबकि वीकली यानि साप्ताहिक पॉजीटीविटी रेट 4.02 प्रतिशत हो गया है. डॉक्टर लोगों से कोरोना के बचाव करने की अपील कर रहे हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">समझिए, एंडेमिक स्टेज क्या होती है?</h3>
<p style="text-align: justify;">देश या दुनिया के किसी भी हिस्से में संक्रामक रोग फैलते हैं. कई बार वायरस शुरू मेें बहुत अधिक घातक होता है. बाद में नुकसान करने लगता है. लेकिन कुछ साल एक समय ऐसा होता है कि इम्यून सिस्टम डेवलप होने या अन्य वजह से वायरस असर करना बंद कर देता है. यह संक्रमण की दर स्थिर होना माना जाता है. यही किसी भी इंफेक्शन यानि संक्रमण की एंडेमिक स्टेज कहलाती हैं. भारत में भी कोरोना की हालत ऐसी ही हो रही है. इसलिए एक्सपर्ट कोरोना की एंडेमिक स्टेज मानकर चल रहे हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">एक्सबीबी.1.16 का बढ़ रहा संक्रमण</h3>
<p style="text-align: justify;">हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमीक्रोन का सब वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 देश में तेजी से फैल रहा है. गनीमत यह है कि वायरस से संक्रमित हुए लोग तेजी से इसकी चपेट में तो आ रहे हैं. मगर वायरस उनको गंभीर रूप से बीमार नहीं बना रहा है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आ रही है. इसलिए उतना घबराने की जरूरत नहीं है. बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p>
Source link