<p style="text-align: justify;"><strong>Success Story:</strong> एस्ट्रोलॉजर डॉ प्रेम कुमार शर्मा ने देश का नाम रोशन किया है. वास्तु के जानकार, पाल्मिस्ट, अंक शास्त्र के ज्ञाता डॉ शर्मा अपने विशेष रिकार्ड के लिए चर्चाओं में हैं. डॉ शर्मा का नाम भारत के टॉप 10 एस्ट्रोलॉजर की लिस्ट में शामिल है. लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में डॉ प्रेम कुमार शर्मा का नाम दर्ज हो चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;">डॉ शर्मा काफी लंबे समय से एक स्तंभकार के रूप में नियमित लेखन कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. डॉक्टर प्रेम कुमार शर्मा ने सन 1999 से एस्ट्रोलॉजी में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए 27,000 से ज्यादा कॉलम लिखे और इसी उपलब्थि के लिए उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="Love Compatibility Report" src="https://cdn.abplive.com/astro/love-compatibility-report.html" width="100%" height="223" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;">डॉ प्रेम कुमार शर्मा ने उन सभी विषयों पर लिखा, जिससे आज का समाज जूझ रहा है और लोग उन समस्याओं के बारे में पढ़ना चाहते हैं. डॉ शर्मा ने उन समस्याओं को दूर करने के तरीकों के बारे में भी बताया, लोगों को डॉक्टर शर्मा ने उनके कठिन समय से उबारा भी है. डॉ शर्मा ने अपने कॉलम के माध्यम से लोगों को जॉब, परिवार, लाइफ में चल रही दिक्कतों से उबरने में हेल्प की.</p>
<p style="text-align: justify;">डॉक्टर प्रेम कुमार शर्मा अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध हैं. माना जाता है कि उनके कॉलम को लोग बहुत शौक से पढ़ते हैं. एस्ट्रोलॉजर होने के साथ-साथ डॉ शर्मा को अंक शास्त्र के भी ज्ञाता है, उन्होंने न्यूमेरोलॉजी और वास्तु पर 12 किताबें लिखी हैं. डॉ प्रेम कुमार शर्मा की किताबों में शामिल हैं Medical Astrology, Astrological Concepts- Worked Out And Explained, Cultivate Your Relationships The Vastu Way को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अवार्ड दिया गया. इस किताब में उन्होंने वास्तु से रिश्तों के बारे में बताया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p><strong><a title="शनि का ये बीज मंत्र जगाता है सोया भाग्य, चमक जाती है किस्मत" href="https://www.abplive.com/astro/shani-beej-mantra-benefits-in-hindi-power-effects-times-shaniwar-upay-2383643" target="_blank" rel="noopener">शनि का ये बीज मंत्र जगाता है सोया भाग्य, चमक जाती है किस्मत</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong> </p>
Source link