Beauty Tips : अक्सर प्रेग्नेंसी या वजन कम करने बाद बॉडी में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें से एक स्ट्रेच मार्क भी होता है, जिसका आना काफी कॉमन होता है लेकिन इन निशानों को चाहकर भी हटा पाना आसान काम नहीं होता है. कई महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग तरह का क्रीम लगाती हैं, कई उपाय करती हैं लेकिन सब बेअसर होता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं. जानिए कैसे..

एलोवेरा से स्ट्रेच मार्क्स की छुट्टी

एरोवेरा उन सभी समस्याओं में कारगर है, जो स्किन से जुड़ी हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. अगर आप रोजाना एलोवेरा को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाते हैं तो इसका असर जल्द ही देखने को मिल सकता है. कुछ दिन में ही निशान गायब हो सकते हैं.

खीरा और नींबू का रस

खीरा और नींबू का रस आयुर्वेदिक गुणों वाला होता है. इससे कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. स्ट्रेच मार्क्स पर भी ये दोनों असरदार होते हैं दोनों को बराबर भाग में लेकर मिलाएं और स्ट्रेच मार्क्स पर लगा लें. हर दिन 10 से 15 मिनट लगाने के बाद धोने से कुछ ही दिन में निशान कम हो सकते हैं.

नारियल और बादाम तेल

स्ट्रेच मार्क्स के निशाना काफी भद्दे लगते हैं. ऐसे में इन्हें हटाने के लिए आप नारियल और बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. दोनों को एक बराबर मात्रा में मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से कुछ दिन के अंदर ही निशान गायब हो सकते हैं.

अंडा और विटामिन ई कैप्सूल

स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में अंडा और विटामिन ई कैप्सूल का मिश्रण भी काफी फायदेमंद होता हैत अंडे के सफेद भाग को विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स  पर लगाने से निशान कम हो जाते हैं.

 

यह भी पढ़ें



Source link