<div id="m#msg-a:r1448718685327931770" class="mail-message expanded">
<div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images ">
<div class="clear">
<div dir="auto">
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Ginger Tea:</strong> हमारे देश में चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि इमोशन है. घर में चाहे कोई मेहमान आ जाए या दोस्तों के साथ गपशप करनी हो, मूड फ्रेश करना हो या नींद भगानी हो एक कप चाय मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है और सोने पर सुहागा तब होता है जब यह चाय अदरक वाली हो. अदरक वाली चाय पीकर सिर दर्द से लेकर मूड फ्रेश हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते कि चाय में अदरक कैसे डालनी चाहिए?</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कूटकर या किसकर कैसे डाले चाय में अदरक</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अक्सर देखा जाता है कि जो लोग अदरक वाली चाय बनाते हैं कई बार वह फट जाती है या फिर उसमें अदरक का स्वाद ऊपर नीचे हो जाता है, जिससे चाय अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं चाय में अदरक कैसे डालनी चाहिए-</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कद्दूकस करके अदरक डालें</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आप चाय में कद्दूकस करके अदरक डालते हैं तो इससे अदरक का रस डायरेक्ट चाय में चला जाता है और इससे चाय बहुत अच्छी और कड़क बनती है.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>कूटकर अदरक डालें&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जब आप किसी ओखली या बर्तन में अदरक को कूटकर चाय में मिलाते हैं तो अदरक का रस उस बर्तन या ओखली में ही रह जाता है, जिससे चाय में कम मात्रा में अदरक का रस जाता है और चाय का स्वाद इतना बेहतरीन नहीं आता है।n</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>चाय में कब डालें अदरक&nbsp;</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अक्सर लोगों का सवाल है कि चाय बनाते समय दूध में अदरक डालनी चाहिए या पानी में डालकर उबालना चाहिए? पानी में सबसे पहले चाय पत्ती और चीनी डालकर उबाल लें, इसके बाद अदरक डालकर एक उबाल आने दें और फिर दूध डालकर इसे अच्छी तरह से पका लें.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
</div>
</div>
</div>
<div class="mail-message-footer spacer collapsible" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
</div>



Source link