अगर आपने एक ही रिंग को सालों से पहना हुआ है और इस दौरान आपका वजन भी तेजी से बढ़ा है तो आपके लिए यही रिंग मुसीबतों की झड़िया लगा सकती है. जर्नल ऑफ हैंड सर्जरी में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, ज्यादा टाइट और कसी हुई अंगूठी पहनने से क्रॉनिक कॉन्सट्रिक्शन हो सकता है, जो चिंता की बात है. इससे ‘Embedded Ring Syndrome’ हो सकता है, जो एक खतरनाक स्थिति है.