“ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।”*

इस मंत्र के उच्चारण के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ, संक्षिप्त रामायण पाठ व श्रीराम स्तुति आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर वैदिक विहार, अलीगढ़ स्थित पहल सुकून की पाठशाला सार्थी-2 पर प्रबंधक यशस्वी ठाकुर, ओजस्वी ठाकुर द्वारा संचालित हुआ। सभी उपस्थित जनों के ललाट पर ॐ सिंदूरी तिलक के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। तत्पश्चात “पहल सुकून की” टीम के सहयोग से राज्य कर्मचारी आवास समिति, स्वर्ण जयंती नगर स्थित ईशकृपा टैरोट कार्ड की डायरेक्टर “श्रीमती झरना वार्ष्णेय” द्वारा “हनुमान जन्मोत्सव” व अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जरूरतमंद परिवारों को एमपी गेंहू का आटा व सभी बच्चों, बड़ों को मेहंदीपुर बालाजी के प्रसादी लड्डू का वितरण करवाया। इस मौके पर अंकुर जैन के साथ सभी परिवारों और बच्चों द्वारा झरना जी के जन्मदिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में पहल सुकून की संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय, शिखा वार्ष्णेय, राजरानी गुप्ता जी उपस्थित रहें।