अररिया: पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) जेल से बाहर आने के बाद पॉलिटिकली एक्टिव हो गए हैं. अररिया के फारबिसगंज मंच से उन्होंने कई ऐसे ही बयान दिए हैं. जेल से रिहा होने के बाद बुधवार (10 मई) को उनका पहला पब्लिक कार्यक्रम था. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद भी थीं. उन्होंने सीधे कहा कि वह आईएस जी कृष्णैया हत्याकांड में दोषी नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गोली से उड़ा दिया जाए या फिर सूली पर चढ़ा दिया जाए वह हंसते-हंसते मंजूर कर लेंगे.
आनंद मोहन की रिहाई के बाद से बिहार की राजनीति गर्म है. इसी का नतीजा रहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद और दो बीजेपी विधायक ने उनके साथ कार्यक्रम में मंच साझा नहीं किया. दरअसल बुधवार को अररिया जिले के फारबिसगंज के फैंसी मार्केट में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह था. इसी में आनंद मोहन सिंह और उनकी पत्नी लवली आनंद पहुंचीं थीं. जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.