पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाले बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम को लेकर अब भोजपुरी अभिनेता और गायक से राजनेता बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का बयान सामने आया है. सोमवार (8 मई) को दो-टूक अंदाज में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा और उनकी यात्रा का विरोध करने वाले मानवता के विरुद्ध हैं.
मनोज तिवारी के बयान के बाद बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर बिहार की सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार के नेताओं और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. मनोज तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जो लोग बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी के बिहार दौरे का विरोध कर रहे हैं, वे मानवता के विरुद्ध हैं… केवल भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी.”
अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि पटना में बाबा का भव्य स्वागत किया जाएगा और लोगों को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए, वह एक महान संत हैं. जो लोग हिंदू संतों या हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना होगा. धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में लंदन गए थे और अब प्रवचन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे हैं.