Bhopal News: भोपाल (Bhopal) के गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) में जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने रविवार रात को बेहोशी के ओवरडोज इंजेक्शन लेकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब जूनियर डॉक्टर के पति ने गांधी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों पर आरोप लगाया है. पति ने कहा कि तीन डॉक्टर मेरी पत्नी कामचोर होने का ताना देती थीं, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. 

मृतक जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती के पति जयवर्धन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी से 36 घंटे की ड्यूटी कराई जाती थी. उसके थीसिस स्वीकार नहीं किए जाते थे. उसको 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. पूर्व में पत्नी ने मेडिकल लीव ली थी, जिसे अप्रूव नहीं किया गया. पत्नी को जूनियर्स के सामने नजर अंदाज किया जाता था. सरस्वती मुझे हर एक बात बताती थी. उसे कामचोर कहा जाता था. इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली है. 

महिला डॉक्टरों को बताया जिम्मेदार
बता दें जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती ने सुसाइड छोड़ा है. सुसाइड नोट में डिपार्टमेंट की तीन सीनियर महिला डॉक्टरों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट में लिखा कि सारा काम दिल से करने के बाद भी कामचोरी के ताने दिए जाते हैं. मुझे जूनियर्स के सामने कामचोर कहा जाता है. प्रताड़ित भी किया जाता था. हद से ज्यादा ड्यूटी कराई जा रही थी. यह सुसाइट नोट मृतक महिला जूनियर डॉक्टर ने मोबाइल में लिखा था, इस नोट को उसने अपनी एक सहेली को भी वाट्सएप किया था.

मां-पापा मुझे माफ करना
महिला डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा कि मां-पापा प्लीज मुझे मेरे इस कदम के लिए माफ कर देना. आई लव यू. आप लोगों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया. जय (पति) मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत गिफ्ट है. मैंने उसके साथ सुखी जीवन बिताने का सपना देखा था. अपना वादा तोड़ने पर शर्मिंदा हूं. मेरे सर्वाइव करने के लिए यह कॉलेज बहुत बुरा है. मेरी थीसिस कभी पूरी नहीं होगी. ये लोग मुझे कभी राहत नहीं देंगे. भले ही मैं अपनी आत्मा, खून, सबकुछ दे दूं. मैं उनके लिए कभी खरी नहीं उतर सकती. 

बता दें गांधी मेडिकल कॉलेज में 27 वर्षीय बाला सरस्वती ने गायनेकोलॉजी (स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ) की थर्ड ईयर की स्टूडेंट थीं. रविवार रात बाला सरस्वती ने एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली थी. सोमवार की सुबह बाला सरस्वती घर के पूजा वाले कमरे में अचेत हालत में मिली थी. 

Indore News: सिंगापुर में क्रूज से लापता हुई इंदौर की महिला, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार



Source link