नालंदा: पावापुरी ओपी थाना इलाके के सोभनगर गांव से बुधवार (24 मई) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. महिला के घर जब भिखारी भीख मांगने के लिए पहुंचा तो अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद भिखारी ने जब गांव वालों को यह बात बताई तब जाकर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर बच्चा जमीन पर पड़ा रो रहा था जबकि उसकी मां ने फंदे से लटककर जान दे दी थी.
पटना के खुसरुपुर की रहने वाली थी महिला
महिला की पहचान मंटू पंडित की पत्नी रंजू देवी (25 साल) के रूप में की गई है. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह पटना जिले के खुसरुपुर की रहने वाली थी. घर में महिला अपने सास के साथ रहती थी. रंजू की सास सरकारी स्कूल में खाना बनाती है. बुधवार की सुबह जब उसकी सास स्कूल चली गई थी तो रंजू घर में अकेली थी. दोपहर में आत्महत्या की बात सामने आने के बाद सनसनी फैल गई.