Bihar Universities: बिहार के राज्यभर के यूनिवर्सिटीज (University) के शिक्षकों और कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी आई है. अब रिटायरमेंट से दो महीने पहले शिक्षकों और कर्मचारियों के पेंशन के कागजात तैयार किए जाएंगे. यानी अब अब रिटायरमेंट के बाद पेंशन और सेवांत लाभ के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. 

दरअसल, पिछले दिनों कुलपतियों के साथ बैठक में पेंशन और सेवांत लाभ के लंबित मामलों पर कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को हर दिन की प्रगति रिपोर्ट राजभवन भजने क लिए निर्देशित किया है. इस पर राजभवन सीधी नजर रखेगा. 

यूनिवर्सिटीज को नई व्यवस्था अपने के निर्देश

राज्यपाल की नाराजगी के बाद अब उनके निर्देश पर राजभवन के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर सहित सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश दिया है कि शिक्षक और कर्मचारी जिस तारीख को रिटायर होने वाले हो, उससे 2 महीने पहले ही उनकी पेंशन और सेवांत लाभ के कागजात तैयार किए जाएं, ताकि रिटायर होने के तुरंत बाद लाभार्थियों को  दोनों तरह का भुगतान किया जा सके. इसके साथ ही पत्र में संयुक्त सचिव ने कहा है कि लंबित मामले निपटाने के लिए सभी यूनिवर्सिटीज नई व्यवस्था अपनाएं.

आवेदन के 15 दिनों के भीतर हो भुगतान

राजभवन का यह आदेश प्रदेश भर के यूनिवर्सिटीज में पेंशन और सेवांत लाभ के लंबित मामले लगातार बढ़ते रहे हैं. राजभवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पेंशन और सेवांत लाभ के लिए यूनिवर्सिटीज में बने कोषांग के नोडल अधिकारी लंबित मामलों का निपटारा आवेदन मिलने के 15 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें. साथ ही नोडल अधिकारी अब पेंशन और सेवांत लाभ के भुगतान और लंबित मामलों के निष्पादन से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन राजभवन सचिवालय को ई-मेल के जरिए से भेजी जाए. 

यह भी पढ़ेंः Hajj Pilgrimage 2023: हज यात्री अब कैशलेस जा सकेंगे मक्का मदीना, फॉरेक्स कार्ड से मिलेगी ये सुविधा



Source link