पटना: सभी जिलों में बेतहाशा गर्मी बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है और गर्मी से लोगों का हाल पूरी तरह बेहाल (Bihar Weather Today) हो चुका है. खासकर उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ उमस भरी गर्मी, उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को राज्य के 12 जिलों में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रहेगी. इनमें दो-तीन जिलों में भीषण उस लहर की संभावना बनी हुई है. इन 12 जिलों में  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, जमुई, खगड़िया, बांका भागलपुर और शेखपुरा शामिल है. इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. 

पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है

राज्य के सभी जिलों में तापमान में आज भी बेतहाशा वृद्धि होने की उम्मीद है और अधिकांस जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले पांच दिनों तक बिहार के मौसम में कोई बदलाव का अनुमान नहीं है और तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी भी हो सकती है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. बीते शनिवार को पूरे राज्य के तापमान में वृद्धि देखी गई. राजधानी पटना में 0.8 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी हुई. पटना में शुक्रवार को 41.9 डिग्री तापमान था तो वहीं शनिवार को 42.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो राज्य के सबसे अधिक तापमान में दूसरे नंबर पर पटना रहा. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई.

औसत तापमान 40 डिग्री रहा

शनिवार को भी 25 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा, जबकि 8 जिले हीटवेव दर्ज इनमें दो जिला पूर्णिया और फारबिसगंज में  भीषण उष्ण लहर दर्ज किए गए जबकि सुपौल, भागलपुर जिले का सबौर, मोतिहारी, खगड़िया, बांका और कटिहार में हिट वेव रहा. इन जिलों में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. इन जिलों में सामान्य से 6 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को सबसे अधिक तापमान लगातार दूसरे दिन भी खगड़िया में 43 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान अररिया में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राज्य में औसत तापमान 40 डिग्री से 43 डिग्री के बीच रहा.

अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा समुंद्र तल औषतन 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तर बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क और तापमान में वृद्धि की संभावना बनी हुई है. और पूरे राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Coromandel Express Accident: बालासोर रेल हादसे के बाद बिहार के यात्रियों के लिए CM नीतीश ने उठाया बड़ा कदम, 4 टीमें तैयार



Source link