Bihar Weather News 19 May 2023: पिछले एक सप्ताह से बिहार के कई जिलों में प्री मॉनसून बारिश हुई है. खासकर उत्तर बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (19 मई) को राजधानी पटना समेत दक्षिणी भाग एवं उत्तर पश्चिम भाग मिलाकर 24 जिलों में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि इन जिलों के तापमान में कमी या वृद्धि हो सकती है. वहीं उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. साथ में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की उम्मीद है.
किन-किन जिलों में बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में बारिश के संकेत मिल रहे हैं. एक-दो जगहों पर झोंके के साथ तेज हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.