<p>आज विश्लेषण में सबसे पहले बात भाजपा के निशाने पर अखिलेश. दिल्ली फतह का सीधा संदेश. क्योंकि निकाय में जीत का डंका बजाने के बाद अब भाजपा की नजर यूपी की 80 सीटों पर है. जिसे फतह करने के लिए भाजपा 30 मई से महा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. लेकिन अखिलेश यादव ने भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान पर ऐसा निशाना साधा है कि अखिलेश का ट्वीट भाजपा को तीर तरह चुभ गया है. भाजपा अखिलेश पर ना सिर्फ चौतरफा निशाना साध रही है, बल्कि इसे यूपी में सपा की खिसकती जमीन की बौखलाहट बता रही है.&nbsp;</p>



Source link