सीएम योगी का आज से दो दिन का बलरामपुर दौरा शुरू हो रहा है. सीएम योगी बलरामपुर के पचपेड़वा ब्लॉक में थारू जनजाति संस्कृति संग्रहालय का लोकपर्ण करेंगे. ये ऐसा पहला संग्रहालय होगा जिसमें थारू संस्कृति से जुड़ी सारी चीजें मौजूद हैं. करीब 30 करोड़ की लागत से पांच एकड़ में बने इस संग्रहालय में थारूओं की वेश-भूषा, वाद्य यंत्र, कलाकृतियां, प्राचीन उपकरण व औजारों को संग्रहित किया जाएगा.