<p>नोएडा सेक्टर-96 पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश. 23 साल के भानु कौशिक की लाश पेड़ से लटकी मिली. नोएडा के छलेरा गांव का रहने वाला था मृतक भानु कौशिक. थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये खुदकुशी है या किसी ने हत्या कर फंदे से लटका दिया है. पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.&nbsp;</p>



Source link