Dantewada: 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर मार्ग में हुए नक्सली द्वारा ब्लास्ट को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने 3 नाबालिगों को भी पकड़ा है. घटना के दिन सभी गिरफ्तार नक्सलियों ने ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके चलते 10 जवानों की शहादत हो गई.

घटना के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने आस-पास के इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया था जिसके बाद पुलिस की टीम ने माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगीर एरिया कमेटी के जनमलिसिया सदस्य के रूप में सक्रिय चार नक्सलियों को अलग-अलग इलाको से गिरफ्तार किया है.

नक्सलियों ने किये कई बड़े खुलासे
दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन नक्सलियों ने घटना से संबंधित कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई अभी भी जारी है, जिसके चलते कुछ दिनों बाद इसका खुलासा सार्वजनिक किया जाएगा जिससे कि इस घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके. इधर गिरफ्तार चारों नक्सलियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य तीन नाबालिगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद इन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

3 नाबालिग समेत 7 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 26 अप्रैल को अरनपुर मार्ग में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें 10 DRG जवानों की शहादत हुई थी और एक सिविलियन भी मारा गया था. घटना के बाद से लगातार दंतेवाड़ा पुलिस अरनपुर के आसपास के लगे इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही थी और इस अभियान के दौरान ही पुलिस के जवानों ने अलग-अलग इलाके से ब्लास्ट की घटना में शामिल मलांगीर एरिया कमेटी के 4 जनमलिसिया सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें बुधराम माड़वी, जितेंद्र मुचाकी, हिड़मा मड़काम और हिड़मा माड़वी शामिल हैं.

इसके अलावा एसपी ने बताया कि इस घटना में नाबालिगों की भी संलिप्तता थी जिनको नक्सलियों ने इस घटना में शामिल किया. पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी इस मामले में पकड़ा है,और इन नाबालिगों से पूछताछ  के दौरान कई अहम खुलासे भी  हुए है, जिनका खुलासा पुलिस बाद में करेगी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मणिकांत राठौर के खिलाफ सभी जिलों में कांग्रेस की शिकायत, पुलिस से FIR की मांग, जानें मामला



Source link