MP Politics News: मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों 50 प्रतिशत कमीशन के मामले से उथल पुथल मची हुई है. अब पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव (Arun Yadav) ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नाम लिखा था.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा, ”केंद्र सरकार द्वारा जारी “रिश्वतखोरी का सर्टिफिकेट” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे अपने पत्र में परिवहन विभाग के चेक पोस्टों पर हो रहे भारी भरकम रिश्वतखोरी का प्रमाण पत्र जारी किया था, कमीशनखोरों / रिश्वतखोरों हिम्मत है तो इनके खिलाफ भी FIR करके दिखाओ. “Mr भ्रष्टाचार” क्या यह आरोप “घर” से जुड़ा हुआ है.”
पेट्रोल कॉन्ट्रैक्टर का भी ट्वीट किया रिपोस्ट
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने पेट्रोल कांटे्रक्टर पीयूष पांडेय का भी ट्वीट वायरल करते हुए लिखा कि सबूत चाहिए थे न, आप लोगों के डर की वजह से ज्ञानेन्द्र अवस्थी सामने नहीं आया था, लेकिन पीयूष पांडेय किसी भी मंच पर 50 प्रतिशत कमीशन के आरोपों पर बात करने के लिए तैयार है. अब जाइये और जाकर फिर मेरे और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक और एफआईआर करवाइए.
अब रीवा का पत्र वायरल
50 प्रतिशत कमीशन के आरोपों के मामले में ग्वालियर के बाद अब रीवा का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीयूष पांडे सिविल इंजीनियर रीवा के नाम से जारी पत्र को कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया है. इस पत्र में लिखा है, ” महोदय हम रीवा के पेटी कांट्रेक्टर भी ग्वालियर के पीडि़त पेट्री कांट्रेक्टर की तरह ही प्रताड़ित हैं. माननीय न्यायाधीश महोदय से प्रार्थना है कि मेरे इस पत्र को संज्ञान में लेकर मुझे न्यायालय के समक्ष सरकारी निर्माण कार्यों के भ्रष्टाचार के साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए और हमारा लंबित भुगतान कराया जाए.”
ये भी पढ़ें- Sidhi Viral Video: सीधी पेशाबकांड के आरोपी पर एनएसए लगाने को हाई कोर्ट में चुनौती, सरकार को एक सितंबर तक देना है जवाब