शिक्षक ने किया दुष्कर्म छात्रा के साथ अलीगढ

उत्‍तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में गुरु- श‍िष्‍या के र‍िश्‍तों के तार-तार होने की घटना सामने आई है। अलीगढ़ में एक टीचर ने सातवीं क्‍लास में पढ़ने वाली अपनी स्‍टूडेंट का अपहरण (Student kidnap) कर अपने घर में रखा और रेप (Rape) की वारदात को अंजाम द‍िया। पुल‍िस ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से इस मामले का पूरा खुलासा क‍िया। 

पीड़ित नाबालिग अभी सातवीं क्लास की छात्रा है जिसकी उम्र महज 12 – 13 साल की है। दरअसल, स्‍कूल की छुट्टी के बाद नाबालिग लड़की घर लौट के वापस नहीं आई। इस बात से थाना गंगीरी में पर‍िजनों ने मुकदमा दर्ज कराया गया था। रात में ही सूचना मिलने पर थाना गंगीरी पर अधिकारी पहुंच गए और बच्‍ची का पता लगाने के ल‍िए पुलिस की टीमें बनाई गईं। घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुल‍िस गायब छात्रा के माता-प‍िता से म‍िली तो पता चला क‍ि बच्‍ची सुबह स्‍कूल गई थी लेक‍िन छुट्टी होने पर वह घर वापस नहीं आई।