<p style="text-align: justify;"><strong>Indore News:</strong> देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पीजी और यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यानि सीयूईटी की परीक्षाएं अब शुरू होने जा रही हैं. सीयूईटी यूजी एग्जाम 21 से शुरू हो रहे हैं. ये परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी जबकि पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी एग्जाम 05 से 12 जून तक होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीजी कोर्स के लिए अभी तक हुए 65 हजार रजिस्ट्रेशन</strong><br />नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए डीएवीवी के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी एग्जाम आयोजित कराएगी. डीएवीवी में एडमिशन के लिए इस बार काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है. यूजी कोर्स की करीब 1600 सीटों के लिए इस बार रिकॉर्ड 1 लाख 80 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं जबकि पिछली बार ये आंकड़ा 89 हजार था. एनटीए द्वारा यूजी कोर्स के लिए परीक्षा 21 से 31 मई के बीच शुरू हो रही है. यूजी में कुल 22 कोर्स हैं जिनमें 13 इंटीग्रेटेड प्रोग्राम पांच वर्ष वाले कोर्स हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 65 हजार को पार </strong><br />इसी तरह की जबरजस्त डिमांड पीजी कोर्स के लिए भी देखी जा रही है. डीएवीवी ने सीयूईटी पीजी में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ाई गई है. अभी तक रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 65 हजार को पार कर गया है. बता दें कि डीएवीवी में 15 पीजी कोर्स की करीब 1000 सीटें हैं. सीयूईटी पीजी के लिए 05 से 12 जून तक परीक्षा होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डीएवीवी में एडमिशन पाना इस बार होगा चुनौतीपूर्ण</strong><br />ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से जाहिर है इस बार डीएवीवी के यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होगी. पूरे देश की बात करें तो कुल 168 यूनिवर्सिटी सीयूईटी की प्रक्रिया में शामिल हैं. एग्जाम में सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स, जनरल मैंटल एबिलिटी और विषय आधारित प्रश्न आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Jabalpur: जमानत पर छूटकर करता था परेशान, तंग आकर दो भाइयों ने कर दी शातिर अपराधी की हत्या" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-news-two-brother-killed-a-criminal-with-the-help-of-their-friend-in-jabalpur-ann-2412674" target="_self"><strong>Jabalpur: जमानत पर छूटकर करता था परेशान, तंग आकर दो भाइयों ने कर दी शातिर अपराधी की हत्या</strong></a></p>
Source link