Delhi Crime News: दिल्ली के निहाल विहार इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल देवेंद्र और मनोज से जुड़ा है. वीडियो देखने से साफ लगा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल एक बाइक चालक को पकड़ लिया. जवान के इस साहस को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने पिस्टल ले जा रहे एक बदमाश को हेडकांस्टेबल मनोज और पब्लिक ने दबोच लिया. दिल्ली पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
थाने में दोनों आरोपियों के बयान के आधार पर अपराध से जुड़े पांच मामले का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में एक हत्या का आरोपी है. आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की। इनमें से एक हत्या का आरोपी है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है, एक बदमाश पुलिस के जवान को अपने सामने देख उसपर पिस्तौल तान देता है, लेकिन दिल्ली पुलिस का जवान उसे फिर भी नहीं छोड़ता और अपनी जान पर खेलकर उसे पकड़ लेता है.
ये है पूरा मामला
निहाल के इस घटना के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 3 अप्रैल निहाल विहार इलाके की है. घटना के समय निहाल विहार थाने के दो हेड कांस्टेबल, जिनका नाम मनोज और देवेंद्र निलोठी इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. दोनों को एक बाइक पर सवार दो लड़कों पर शक हुआ. उन्होंने बाइक का पीछा करना शुरू किया. अपने पीछे पुलिस को देखकर दोनों अपराधी घबरा गए और वहां से भागने लगे. इसी दौरान बदमाशों की बाइक गिर गई. बाइक गिरते ही मनोज और देवेंद्र ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा वहां से भागने लगा. आरोपी को भागता देख हेड कांस्टेबल मनोज अपनी बाइक छोड़ उसके पीछे भागा. अपने पीछे मनोज को आता देख बदमाश ने मनोज पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद मनोज ने खुदको बचाते हुए बदमाश पर पहले ईंट फेंक कर हमला किया. इसके बाद भी जब बदमाश ने पिस्तौल नीचे नहीं की तो हेड कांस्टेबल मनोज ने जान पर खेलकर पहले उसे दबोच लिया.
ध्यान सिंह पर पहले से है हत्या का केस दर्ज
निहाल विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ध्यान सिंह और नवनीत के रूप में की है. पुलिस को आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि ध्यान सिंह पर नजफगढ़ इलाके में हत्या का एक मामला पहले से दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Road Accident: दिल्ली में पलटी सवारियों से भरी बस, दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस