Amity University: उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) के विधायक के बेटे के साथ कुछ लोकल लड़कों ने मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला नोएडा के थाना 126 सेक्टर का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 126 कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की झारखंड के धनबाद के विधायक का बेटा आदित्य एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रहा है और रायपुर (Raipur) स्थित पीजी में रहता है.

पीजी के पास आदित्य, भानू चौहान, श्रवण चौहान, सागर चौहान और संचित बैठे हुए थे. आदित्य की इनसे किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई थी. आदित्य की सूचना पर थाना सेक्टर 126 पुलिस की ओर से उपरोक्त लड़कों को हिरासत में ले लिया गया. लड़कों ने आदित्य की पिटाई की थी तो उसे जेपी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र के पिता के आने का इंतजार कर रही पुलिस

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि चारों लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित छात्र के पिता के आने का इंतजार कर रही है. आदित्य ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस के अनुसार कोई भी कानून संबंधी समस्या नहीं है. गौरतलब है कि एमिटी यूनिवर्सिटी से लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे यूनिवर्सिटी व्यवस्था और प्रबंधन पर सवाल उठते हैं.

ये भी पढ़ें- UP Crime News: रैपिड मेट्रो ट्रेन के ट्रैक से तांबे के तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, सात युवक गिरफ्तार



Source link