Noida News: शहरों में जाम लगना आम बात है, लेकिन कई बार ये जाम इतना भीषण हो जाता है की, इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और ऐसे में घन्टों जाम में फंस कर लोगों का समय भी बर्बाद होता है. जिसे देखते हुए नॉएडा  (Noida Traffic) को जाम से निजात दिलाने के लिए नॉएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत नोएडा के उन स्थानों, जहां पर व्यस्त समय में काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, उसकी निगरानी अब ड्रोन (Drone Monitoring) के माध्यम से की जाएगी और जाम के कारणों का जायजा लेकर उसका समाधान किया जाएगा.

दिल्ली के लिए ट्रांजिट रूट होने के कारण रहता है वाहनों का दबाव
दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों के लिए नोएडा ट्रांजिट रूट है. इसके कारण यहां वाहनों का काफी दबाव रहता है. ऐसे में कई बार भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में जाम की समस्या का हल निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी करने का फैसला लिया.

कई इलाकों में ड्रोन उड़ा कर किया गया परीक्षण
ट्रायल के तौर पर बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर व्यस्त समय में लगने वाले जाम का जायजा लिया गया. जिसमें दिल्ली से सटे नोएडा की सीमा चिल्ला बार्डर, कालिंदी कुंज, फिल्म सिटी रोड, बोटेनिकल गार्डन, दलित प्रेरणा स्थल और महामाया फ्लाईओवर के ऊपर ड्रोन उड़ा कर यातायात का जायजा लिया गया. पहले दिन का ट्रायल सफल रहा. जिसके बाद जाम वाले अन्य प्वाइंट को भी निगरानी में शामिल किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके.

ड्रोन और वॉइस सिस्टम से ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश
डीसीपी ट्रैफिक प्रीति यादव ने बताया कि पहले दिन का ट्रायल सफल रहा है. जाम वाले अलग- अलग स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो ड्रोन का इस्तेमाल जाम की समस्या को दूर करने में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई बार वाहन खराब होने से जाम लग जाता है और मौके पर ट्रैफिक पुलिस का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ड्रोन और वॉइस सिस्टम की सहायता से ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश की जाएगी.



Source link