<p>राजनीति के शिलापट्ट पर कई बार संकेतों में अपनी बात लिखी जाती है. कई बार ऐसे बयान सामने आते हैं जिसके एक नहीं कई मतलब निकलते हैं. आज पूरे दिन हर दल की तरफ से इसी अंदाज में अपने समर्थकों तक सांकेतिक संदेश पहुंचाया गया. पूरी कोशिश इस बात की रही कि अपना कोई भी समर्थक बूथ तक पहुंचने से ना छूटे. उत्साह इतना ज्यादा था कि कई जगहों पर दो दलों के समर्थक आपस में टकराते दिखे. सबसे ज्यादा भिड़ंत सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच हुई. तो वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी रही. </p>
Source link