Punjab News: पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के होशियारपुर और गुरदासपुर जिले में बाढ़ आ गई है. होशियारपुर और गुरदासपुर जिले के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं. जिसको लेकर बटाला की एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ब्यास नदी के पास डोगरमेश गांव में पानी भर गया है. हालांकि यहां किसी ग्रामीण को कोई हानि नहीं पहुंची है. अभी तक 75 लोगो का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है बाकि के लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
SSP ने लोगों से की अपील
एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने बताया कि गावों को जिले से जोड़ने वाली सड़कों पर भी तीन फीट तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से इन गांवों में केवल ट्रैक्टर ही पहुंच सकते है. ट्रैक्टरों के जरिए लोगों को बाढ़ प्रभावित गांवों से निकाला जा रहा है. ग्रामीणों के पालतू जानवरों को भी ट्रैक्टरों के जरिए ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन जगहों पर अपनी जान को खतरा हो सकता है, वहां आप ना जाएं, प्रशासन का भी सहयोग करें, हम सब मिलकर लोगों के लिए काम कर रहे है, आपकी प्रोपर्टी को कोई नुकसान होता है तो आप उसे दोबारा बना सकते है लेकिन अगर जान का नुकसान होता है तो उसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती. आप सब प्रशासन की मदद करें ताकि बाढ़ की स्थिति से जल्द से जल्द निपटा जा सके.
#WATCH | Punjab: Ashwini Gotyal SSP, Batala speaks on Flood-like situation in the Gurdaspur area, says, “Due to the release of water from the Pong dam, large parts of Hoshiarpur, Gurdaspur have been inundated…Till now we have rescued almost 75 people to a safer place.” (16.08) pic.twitter.com/pViCZs9Gc9
— ANI (@ANI) August 17, 2023
[/tw]
बाढ़ की स्थिति पर क्या बोले सीएम मान?
वहीं पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार की बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी है. सीएम मान ने कहा कि बाढ़ से पूरी स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने अपने मंत्रियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने को भी कहा है. आपको बता दें कि पंजाब में एक महीने से अधिक समय में दूसरी बार बाढ़ आई है. इससे पहले 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच प्रदेश के कई हिस्से बाढ़ से प्रभावित हुए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: पंजाब में एक महीने में दूसरी बार आई बाढ़ तो सीएम भगवंत मान ने कही ये बड़ी बात