जिले के टॉप-10 व थाना वार टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाकर तैयार कर ली गई है। अब उन पर हमारी टीमें लक्ष्य बनाकर काम कर रही हैं। जो जेल में हैं, उनके खिलाफ मजबूत पैरवी व जो बाहर हैं, उन पर गैंगेस्टर, गुंडा, जेल भेजने व अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई प्रस्तावित हैं। बाकी शनिवार की समीक्षा में जो निर्देश मिलेंगे, उन पर भी काम होगा।
-मुनिराज जी एसएसपी
ये हैं जिले के टॉप-10 अपराधी
-जो जेल में हैं : आदिल मलिक निवासी जीवनगढ़ क्वारसी, चाहत उर्फ समीर निवासी सराय काले खां सासनीगेट, बबलू टाइगर निवासी सिल्ला हरदुआगंज, देवेश निवासी चौमुहां अतरौली, ताहिर निवासी सिल्ला हरदुआगंज, रामचंद्र निवासी रामपुर चंदियाना पालीमुकीमपुर, पुष्पपाल निवासी बहोना कोटरा पालीमुकीमपुर, महावीर निवासी अहरौला खैर, जग्गो उर्फ जगवीर उर्फ फौजी निवासी मोहकमपुर इगलास। भोलू उर्फ सुनील निवासी गढ़िया भोजपुर जवां (ये एक जमानत पर रिहा)।
-जो लंबे समय से बाहर हैं : अरमान निवासी छंगा वाली मस्जिद सराय मियां देहलीगेट, अखलाक उर्फ चुन्ना निवासी सराय मियां देहलीगेट, मो.फैसल खान उर्फ फैसल मुस्तफा निवासी शमशाद मार्केट सिविल लाइंस, सलमान निवासी ख्वाजा रोड ककराला बदांयू हाल निवासी हाथी डूडा सिविल लाइंस, सुमित चौधरी निवासी आरएएफ रोड क्वारसी, इरफान निवासी पिलखना अकराबाद, इलियास निवासी सतरापुर छर्रा, कृष्णा जाट निवासी नगला छज्जू खैर, प्रवीण चौधरी निवासी बाजौता टप्पल, सोनू गौतम निवासी सहरी मदनगढ़ी गोंडा


देर शाम अलीगढ़ पहुंचे पुलिस के नोडल अफसर
शासन के निर्देश पर जिला पुलिस के नोडल अफसर डीजी ईओडब्ल्यू डॉ.आरपी सिंह शुक्रवार देर शाम यहां पहुंच गए। वे सीधे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वे कलेक्ट्रेट भी गए। बाद में कुछ देर रुककर वापस गेस्ट हाउस आ गए। यहां अधिकारियों से मुलाकात के बाद शनिवार को पुलिस लाइन में प्रस्तावित मीटिंग कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इस दौरान एसएसपी मुनिराज जी सहित अन्य अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। बता दें कि शनिवार को नोडल अधिकारी क्राइम, पुलिसिंग, कोरोना, टॉप-10 अपराधियों आदि की समीक्षा करेंगे और शासन को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। साथ में अपने अनुभवों से भी पुलिस को अवगत कराएंगे।